14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुरालवालों ने नहीं भरी किस्त, तो छिन गयी बाइक, युवक ने की खुदकुशी

बनमनखी नगर परिषद वार्ड नंबर 21 पासवान टोल में रविवार की रात्रि हुई घटना

प्रतिनिधि, बनमनखी(पूर्णिया).

साले की शादी में लावा भुजाई में बाइक नहीं मिलने पर भवानीपुर में युवक की खुदकुशी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और मामला सामने आ गया. इस बार ससुरालवालों द्वारा बाइक की किस्त नहीं भरने और फाइनेंस कर्मी द्वारा बाइक छीन लिये जाने के गम में युवक ने अपनी जान दे दी. बनमनखी नगर परिषद वार्ड नंबर 21 पासवान टोल में रविवार की रात्रि यह घटना हुई. मृतक युवक की पहचान दीपक कुमार पासवान (28) पिता अशोक पासवान साकिन धीमा वार्ड नंबर 20 के रूप में हुई.

इस बाबत इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल सकेगा. वैसे प्रथमदृष्टया सुसाइड का मामला नजर आता है. मृतक दीपक कुमार पासवान के साले राजकुमार पासवान ने बताया कि दीपक को दहेज में एक बाइक किस्त पर लेकर दी गयी थी. लगभग तीन महीने से बाइक की किस्त किसी कारणवश जमा नहीं की जा सकी थी. किस्त जमा नहीं होने पर फाइनेंस वाले बाइक लेकर चले गये थे. दीपक बार-बार फोन कर बाइक छुड़ाने की बात कहते थे, लेकिन रुपये की तंगी के वजह से बाइक नहीं छुड़ा पाये थे. हमलोगों ने कहा था कि रुपया आने वाला है, आते ही 10 – 15 में दिन में बाइक छुड़ा लेंगे. इस बीच यह घटना हो गयी. सोमवार की सुबह 8 बजे तक दीपक कुमार के कमरे दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद काफी आवाज लगायी. इस पर भी दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर देखा तो दीपक के गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने एसआइ कमल कुमार, एसआइ बिरेंद्र कुमार यादव को दलबल के साथ घटनास्थल पर भेजा. स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

बाइक को लेकर झगड़े के बाद पत्नी चली गयी थी मायके

बनमनखी. ससुरालवालों की ओर से बाइक की किस्त नहीं भरने पर बाइक छिन जाने और इसके गम बनमनखी नगर परिषद वार्ड 21 पासवास टोल में युवक दीपक कुमार की खुदकुशी से हर कोई स्तब्ध है. मृतक दीपक कुमार पासवान के पिता अशोक कुमार ने बताया कि रविवार को पत्नी चिक्की देवी से इसी बात को लेकर कहासुनी तथा मारपीट हुई थी. मारपीट के बाद दीपक की पत्नी 10 महीने के बच्चे को लेकर मायके हरदा जिला मधेपुरा चली गयी थी. सोमवार की सुबह 8 बजे जब दीपक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो तोड़ने पर फांसी के फंदे से लटका हुआ उसका शव मिला. घटना के बाद मृतक दीपक की मां शव से लिपटकर दहाड़ मार कर रो रही थी. वह बार बार बेहोश हो जा रही थी. जवान पुत्र की मौत से माहौल गमगीन था. घटना की सूचना मिलते ही पत्नी चिक्की देवी और उसके परिजन रोते बिलखते धीमा पहुंचे. इसके बाद वहां का माहौल और गमगीन हो गया. मृतक दीपक के पिता अशोक पासवान ने बनमनखी पुलिस को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की बात कही.

फोटो परिचय:- 9 पूर्णिया 18- शव से लिपटकर रोती मां.

19- घटनास्थल पर जांच करती पुलिस.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें