17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाटाबस्ती होते अलुआबाड़ी स्टेशन जाने वाली कच्ची सड़क के पक्कीकरण की मांग

भाटाबस्ती होकर अलुआबाड़ी रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली कच्ची सड़क अभी तक पक्की नहीं बन सकी है.

पोठिया. पोठिया प्रखंड के उदगारा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 ग्राम भाटाबस्ती होकर अलुआबाड़ी रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली कच्ची सड़क अभी तक पक्की नहीं बन सकी है. ग्रामीणों की लगातार शिकायत एवं मांग के बाद भी प्रशासनिक स्तर से या पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है. कच्ची सड़क का पक्कीकरण नहीं होने से लोगों को बरसात के समय कीचड़मय उक्त सड़क से आवागमन करना पड़ता है. जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बता दें कि आजादी के बाद से यह पंचायत जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश झेल रहा है. कच्ची सड़क में बड़े-बड़े गड्डे एवं जल-जमाव होने से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. ज्ञात हो कि यह सड़क बकरीचरा से बंगाल सीमा तक जाने वाली कच्ची सड़क में कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है. यही कारण है कि बरसात के दिनों में वहां से गुजरना राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है. वहीं ग्रामीणों की माने तो पक्की सड़क की मांग कई बार लोगों ने उदगारा पंचायत के मुखिया, स्थानीय वार्ड सदस्य एवं विधायक इजहारुल हुसैन से की लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. सड़क निर्माण कार्य की दिशा में किसी प्रकार की पहल नही की गयी. ग्रामीणों ने बताया की इसी सड़क से प्रतिदिन छात्र-छात्रों का आना-जाना है. इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजा बाबू ने बताया कि जल्दी समस्या का समाधान किय.जाएगा. योजना में लेकर सड़क को पक्कीकरण कराई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें