17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 से 25 दिसंबर तक चलेगा हेलमेट जांच अभियान

जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक दिये गये दिशा-निर्देश

सिमडेगा.

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने अक्तूबर व नवंबर माह में हुई सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की. उन्होंने जिले में प्रतिमाह बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को देख समिति के सभी सदस्यों से जिले में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया. साथ ही आवश्यक कार्य योजना बनाने की बात कही. उन्होंने सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाने, सड़क किनारे सूखे पेड़ की कटाई कराने, सड़क किनारे की झाड़ियां की कटाई करने, रिफ्लेक्ट लाइट लगाने, सड़क से सटे विद्युत पोल को हटाने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ को एनएच 143 पर सड़क सुरक्षा से संबंधित दिशा सूचक, स्पीड ब्रेकर लगाने समेत कई निर्देश दिये. सड़क सुरक्षा को लेकर कम उम्र के बच्चों द्वारा विद्यालय में बाइक लेकर आने पर उसकी जांच कर बाइक जब्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी कार्यालय प्रधान को पत्र भेजते हुए कर्मियों द्वारा बिना हेलमेट के ऑफिस आने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. उपायुक्त ने क्रिसमस त्योहार के मद्देनजर जिले के शहरी क्षेत्र समेत प्रखंड के चौक-चौराहों व सभी थाना में 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक विशेष रूप से हेलमेट का संघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने हिट एंड रन से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की. उन्होंने लंबित सभी मामलों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को मिलने वाली मुआवजा राशि को समय पर मुहैया कराने की बात कही. पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा को लेकर शहरी क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों में पुलिस कर्मी, ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रतिमाह सभी थानों को सड़क दुर्घटना में दर्ज चार्जशीट से संबंधित रिपोर्ट समय से भेजने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार बखला, प्रशासक पदाधिकारी नगर परिषद समीर बोदरा, सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, सभी अंचलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें