11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन विभाग ने एक हजार वाहनों को भेजा नोटिस

परिवहन विभाग के द्वारा जिन वाहनों का रोड टैक्स बकाया है.

मेदिनीनगर. परिवहन विभाग के द्वारा जिन वाहनों का रोड टैक्स बकाया है. उसे वसूलने के लिए नोटिस निर्गत किया गया है. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि डेढ़ हजार वाहनों को नोटिस निर्गत किया गया है. नोटिस के माध्यम से बताया गया है कि यदि रोड टैक्स का बकाया जमा नहीं करते हैं. तो वाहनों को जांच अभियान चलाकर पकड़ा जायेगा. वाहनों को पकड़ने के बाद चक्रवृद्धि ब्याज से फाइन वसूला जायेगा. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 23-24 में 55 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था. जिसे पूरा कर लिया गया था. इस वित्तीय वर्ष 24-25 में 75 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें से अभी तक करीब 40 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि आने वाले तीन महीना के अंदर में लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा. कहा कि रोड टैक्स बकाया रहने के कारण राजस्व की क्षति हो रही है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए पलामू जिले में जितने भी गाड़ी के शोरूम हैं. उन्हें निर्देश दिया गया है कि गाड़ी बेचने के बाद अविलंब परिवहन विभाग से रजिस्ट्रेशन करा लें, नहीं तो पकड़े जाने पर फाइन वसूला जायेगा. उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालक है. वह हेलमेट लगाकर वाहन चलायें. साथ ही गाड़ी के कागजात लेकर चलें, ताकि जांच के दौरान जरूरत पड़ने पर दिखायें. उन्होंने लोगों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन अवश्य करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें