मोबाइल उड़ा कर चलती ट्रेन से भाग रहे शातिर को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. रविवार को आरपीएफ की टीम बटलर के पीछे जाने वाले रास्ते में निगरानी कर रही थी. इसी दौरान गाड़ी संख्या 15232 (बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस ) के खुली. वहीं चलती गाड़ी से कूद कर एक युवक भाग रहा था. जिसे घेर कर टीम ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम अंकित कुमार बताया, जो आधारपुर, कर्पूरीग्राम समस्तीपुर का रहने वाला है. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि तलाशी में उसके पास से एक टचस्क्रीन मोबाइल व 2 की-पैड मोबाइल बरामद हुआ. जो यात्री का ही चोरी किया हुआ मोबाइल है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 हजार रुपये है. शिकायत दर्ज करते हुए मामले को जीआरपी को सौंप दिया गया है. इस दौरान आरपीएफ के गोकुलेश पाठक, लालबाबू व शम्भूनाथ साह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है