तसवीर-9 लेट-7 उपस्थित अतिथि चंदवा. प्रखंड के सिकनी दामर गांव में आदिवासी सामाजिक सांस्कृतिक विकास संगठन का 11वां स्थापना दिवस सह जतरा मेला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता क्षवा शक्ति खूटा निर्माण समिति के सचिव जागा उरांव ने की. कार्यक्रम के दौरान संगठन के वरीय पदाधिकारी सह अधीक्षण अभियंता देवसहाय भगत ने कहा कि संगठन गरीब एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों की आर्थिक मदद कर उनको आगे बढ़ाने का कार्य किया है, जो सराहनीय है. उन्हाेंने कहा कि संगठन के ऐसे कार्यों से गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को काफी मदद मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त कनीय अभियंताओं एवं पायलट को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संगठन के सचिव जयराम उरांव, जिप अध्यक्ष पूनम देवी, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, जिप सदस्य सरोज देवी व विनोद उरांव, विकास भगत, नवीन भगत, प्रमोद उरांव, परमेश्वर उरांव, कवींद्र उरांव व रवींद्र उरांव समेत काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान आदिवासी युवक युवतियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है