13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या स्थल का एसपी ने किया निरीक्षण

भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर छोटू खरवार की हत्या के मामले में लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने छिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपाव जंगल में घटना स्थल का निरीक्षण किया.

तसवीर-9 लेट-2 घटना स्थल पर एसपी

लातेहार. भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर छोटू खरवार की हत्या के मामले में लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने छिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपाव जंगल में घटना स्थल का निरीक्षण किया. घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ने छोटू खरवार की हत्या वाले स्थान की गहनता से निरीक्षण किया. इस दौरान छोटू खेरवार की हत्या के सभी तथ्यों की एसपी ने जांच की. ज्ञात हो कि छोटू खरवार की हत्या 25 नवंबर की रात ही कर दी गयी थी. हत्या के बाद 26 नवंबर की सुबह छोटू खरवार के शव को पास के ढोढ़ा में गड्ढा खोदकर छिपा दिया गया था. उसके बाद 27 नवंबर को शव को गड्ढे से निकालकर छापर-अमवाटीकर जाने वाली सड़क पर फेंक दिया गया था. 27 नवंबर को ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस ने उसका शव बरामद किया था.

सब-जोनल कमांडर के परिजनों से की मुलाकात

पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव 10 लाख रुपये के इनामी सब जोनल कमांडर मृत्युंजय भुइयां के छिपादोहर के चकलवा टोला पहुंचे. उन्होंने मृत्युंजय के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सरेंडर कराने के लिए प्रेरित किया. एसपी ने मृत्युंजय के परिजनों से कहा कि जंगल का रास्ता छोड़ कर एक नये जीवन की शुरुआत करे, जिसमें पुलिस प्रशासन उसके साथ है. उन्होंने कहा कि जंगल का रास्ता सही नहीं है. परिवार के साथ रह कर अपने लिए कुछ करने की बात कही. मौके पर बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम, छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, चुंगरू पंचायत के मुखिया बालदेव परहिया समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें