तसवीर-9 लेट-2 घटना स्थल पर एसपी
सब-जोनल कमांडर के परिजनों से की मुलाकात
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव 10 लाख रुपये के इनामी सब जोनल कमांडर मृत्युंजय भुइयां के छिपादोहर के चकलवा टोला पहुंचे. उन्होंने मृत्युंजय के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सरेंडर कराने के लिए प्रेरित किया. एसपी ने मृत्युंजय के परिजनों से कहा कि जंगल का रास्ता छोड़ कर एक नये जीवन की शुरुआत करे, जिसमें पुलिस प्रशासन उसके साथ है. उन्होंने कहा कि जंगल का रास्ता सही नहीं है. परिवार के साथ रह कर अपने लिए कुछ करने की बात कही. मौके पर बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम, छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, चुंगरू पंचायत के मुखिया बालदेव परहिया समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है