गया न्यूज : मगध विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग ने किया वेबिनार का आयोजन, योजनाओं की दी जानकारी
बोधगया़
मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग ने सोमवार को भारतीय लेखा संघ पटना शाखा एवं एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया (एएमएफआइ) के सहयोग से धन सृजन के माध्यम से वित्तीय सशक्तीकरण विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत संगोष्ठी की आयोजन सचिव एवं सहायक प्राध्यापिका डॉ विनिता कुमारी के उद्घाटन संबोधन के साथ हुई. इसके बाद विभागाध्यक्ष प्रो अनवर खुर्शीद खान ने संबोधित किया. यह संगोष्ठी के मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा रहे, जो एएमएफआइ में एक वरिष्ठ सलाहकार और सेबी में एक पूर्व उप महाप्रबंधक भी रहे हैं. उन्होंने वित्तीय क्षेत्र में अपने विशाल अनुभव और विशेषज्ञता को सभी सहभागियों के साथ साझा किया. उन्होंने सभी से अपील की कि पुराने तरीकों से निवेश करने से अब की पीढ़ी को कोई लाभ नहीं है तथा अब जरूरत है कि एफडी के परे अपने पैसों को ऐसी योजनाओं में निवेश करें, जिससे उनके पैसे उन्हें कमा कर दें. उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की बात कही. अम्ब्रेला स्वास्थ्य बीमा, पीपीएफ, डिजिटल-गोल्ड, सुकन्या समृद्धि योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास-पत्र, आरबीआइ रिटेल डायरेक्ट, एसआइपी इत्यादि में निवेश के अच्छे आयाम हैं. सत्र के दौरान प्रश्न-उत्तर का सिलसिला भी चलता रहा और सहभागियों के निवेश के प्रति कई उलझनों को समझ कर उन्हें सही जगह पर निवेश कैसे, कब और कितना तक करना चाहिए, यह विशेषज्ञ श्री शर्मा ने बताया. उन्होंने आज के युवाओं को सतर्क रहने की बात कही व कहा कि पैसा बहुत मेहनत से कमाते हैं, तो निवेश भी ध्यानपूर्वक करें और कहीं किसी भुलावे, बहकावे में नहीं आएं.संगोष्ठी को सफल बनाने में इनकी भूमिका
संगोष्ठी के प्रवर्तक आइआइएम संबलपुर के सहायक प्राध्यापक व भारतीय लेखा संघ पटना शाखा के सचिव डॉ धरेन कुमार पांडेय रहे. सहायक प्राध्यापिका डॉ श्वेता गोयल ने प्रश्नोत्तरी सत्र का संचालन किया. संगोष्ठी का सफल संचालन केंद्रीय विश्वविद्यालय दक्षिण बिहार गया के शोधार्थी जतिन कुमार जायसवाल व पूजा कुमारी ने किया. संगोष्ठी को सफल बनाने में गया कालेज गया के डॉ पन्ना लाल व सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज कुमार महतो के साथ एसएन कॉलेज, जहानाबाद के डॉ बबलू कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. पूजा कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है