दुर्गावती/ कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत छज्जूपुर पोखरा के पास शनिवार को जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम के साथ शराब माफियाओं द्वारा हमला व सड़क जाम किये जाने के मामले में कैमूर पुलिस ने घटना में शामिल पांच नामजद च एक अप्राथमिक अभियुक्त सहित छह अभियुक्तों को उनके ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नामजद अभियुक्तों में शामिल राहुल यादव उम्र 22 वर्ष पिता रामनारायण यादव ग्राम खेदाई नारायणपुर थाना सैय्यदराजा जिला चंदौली यूपी, अक्षय कुमार उर्फ नेपाली उम्र 26 वर्ष पिता स्वर्गीय राजकुमार उर्फ भंडोल रवानी ग्राम कर्मनाशा, छोटू यादव उम्र 20 वर्ष पिता राकेश कुमार यादव ग्राम धनसराय, उपेंद्र कुमार उर्फ बगड़ उम्र 25 वर्ष पिता स्व रामबचन धोबी ग्राम महमुदगंज, सुशील यादव उम्र 22 वर्ष पिता बाढू यादव ग्राम भानपुर तथा अप्राथमिकी अभियुक्त राजेश यादव उम्र 21 वर्ष पिता अपरबल यादव ग्राम सखेलीपुर सभी थाना दुर्गावती जिला कैमूर के निवासी हैं. एसपी ललित कुमार शर्मा ने सोमवार को दुर्गावती थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया उत्पाद विभाग की जांच के दौरान टीम पर हमला मामले में सब इंस्पेक्टर रामानंद प्रसाद द्वारा 10 नामजद व 30 अज्ञात के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, इन शराब माफियाओं द्वारा सड़क जाम भी किया गया था, जिस लेकर अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उक्त मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया था. उक्त टीम द्वारा 10 नामजद अभियुक्तों में से अब तक पांच नामजद व एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. इनका पूर्व से भी शराब तस्करी समेत अन्य मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है. इनके ऊपर पूर्व में सीसीए व निगरानी प्रस्ताव खोला गया है. शेष अभियुक्त को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त अक्षय कुमार उर्फ नेपाली पर दुर्गावती थाने में अलग-अलग कांडों में तीन केस दर्ज है. वहीं, राहुल यादव व उपेंद्र कुमार बगड़ के ऊपर दुर्गावती थाने में अलग-अलग कांड में एक-एक केस दर्ज है. उत्पाद विभाग व शराब तस्करों के बीच इंटीग्रेटेड रिलेशनशिप के सवाल पर एसपी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर अनुसंधान चल रहा है अनुसंधान में दोषी पाये जाने पर उन सभी लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी. इनसेट हमले के दो मुख्य आरोपित अभिषेक व पंकज पुलिस की पकड़ से दूर- दुर्गावती/कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरे के पास शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 10 में पांच नामजद अभियुक्तों को छापेमारी कर गिरफ्तार तो कर ली है. लेकिन अभी भी मुख्य अभियुक्त अभिषेक कुमार व पंकज कुमार सहित पांच अभियुक्त पुलिस के पकड़ में नहीं आ पाये हैं. हालांकि पुलिस जल्द ही बाकी बचे सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लेने की दावा कर रही है. जबकि, कर्मनाशा निवासी मुख्य अभियुक्त अभिषेक कुमार उर्फ शिवम कुमार बांगड़ पर दुर्गावती थाने में भादवि की धारा 307, 379, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा शराब मामले में अलग-अलग कांडों में चार केस दर्ज है. वहीं, भानपुर गांव निवासी पंकज कुमार के ऊपर दुर्गावती थाने में मध निषेध सहित अलग-अलग कांडो में दो केस दर्ज है. तथा सैयदराजा थाना क्षेत्र के परेवां गांव निवासी सुशील यादव पर दुर्गावती थाने में एक केस दर्ज है. अब देखना है कि पुलिस बाकी बचे अभियुक्तों की कब तक गिरफ्तारी कब कर लेती है. गौरतलब है कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरा के पास शनिवार को शराब माफियाओं द्वारा उस समय हमला कर दिया गया था, जब उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब की जांच कर रही थी. उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा बचाव में फायरिंग भी की गयी थी. घटना में उत्पाद पुलिस पदाधिकारी व जवान घायल हो गये थे. घटना के दौरान फायरिंग में शराब माफिया अभिषेक कुमार व पंकज कुमार के घायल होने की भी सूचना तेजी से प्रसारित हुई. उसके बाद शराब माफियाओं द्वारा एनएच 19 को जाम कर जमकर उत्पाद मचाया गया, कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिये गये. दो घंटे तक सड़क जाम से जीटी रोड से गुजरने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन पुलिस उसे जगह पर नहीं पहुंची, जहां पर शराब माफिया सड़क जाम किये थे. हालांकि उत्पाद विभाग व दुर्गावती पुलिस द्वारा अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसमें 10 नामजद व 40 से 50 लोग अभियुक्त बनाये गये. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने सोमवार तक पांच नामजद सहित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ली है. लेकिन अभी भी दो मुख्य अभियुक्त सहित पांच अभियुक्त पुलिस के पकड़ से दूर है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है