जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोमवार को अपने कार्यालय में पहुंचकर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले, आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है, जिसमें मैं बेहतर से बेहतर कर दिखाऊंगा, जो सोच लेकर मैं इस विभाग आया हूं उसे हर हाल में पूरा करने का प्रयास करूंगा. स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण बनाने कही है. मंत्री ने निजी अस्पतालों के बिल न चुकाने पर मृतकों के शव रोकने की अमानवीय कुकृत्य की कड़ी निंदा की. वित्तीय मामलों का समाधान अलग से मानवीय दृष्टिकोण के साथ किया जाए. स्वास्थ्य मंत्री की मुख्य पहल : स्वास्थ्य ढांचे का आधुनीकिकरण, सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उन्नत चिकित्सा सुविधाओं से लैस किया जाएगा, ताकि जमीनी स्तर पर भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों. स्वास्थ्यकर्मी की कमी दूर करना : डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिक्स की भर्ती के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया जायेगा. इसके साथ ही अस्थायी आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवाओं में कोई बाधा नहीं आने दी जायेगी. डायग्नोस्टिक सेवाओं को सशक्त बनाना : ग्रामीण मरीजों की परेशानी को कम करने के लिए ब्लॉक स्तर पर डायग्नोस्टिक सुविधाओं के लिए अलग बजट आवंटित किया जायेगा. निजी अस्पतालों के शोषण पर लगाम : निजी अस्पतालों को बिल न चुकाने पर मृत मरीजों के शवों को रोकने की अमानवीय प्रथा पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि परिवारों को अतिरिक्त मानसिक और भावनात्मक कष्ट न हो. जिलास्तरीय मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल : हर जिले में अत्याधुनिक सुपर मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित किए जायेंगे, जिससे उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भरता कम हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है