अपराधियों की निशानदेही पर हथियार और चार जिंदा गोली बरामद
फोटो- 9 सिटी एसपी
फोटो कैप्शन : गिरफ्तार आरोपी व जानकारी देते सिटी एसपी कुमार शिवाशीष.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
कदमा थाना क्षेत्र के रामजन्म नगर में राहुल भगत पर फायरिंग मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में कुणाल गोराई और उसका साथी रौशन कुमार शर्मा उर्फ मोहित शामिल है. पूछताछ में कुणाल ने बताया कि जेल में राहुल उसका उड़ाता था मजाक, जिससे वह परेशान हो गया था. उसी का बदला लेने के लिए उसने राहुल पर फायरिंग की थी. कुणाल की निशानदेही पर पुलिस ने मरीन ड्राइव के पास एक झाड़ी से सिल्वर रंग का पिस्टल, चार जिंदा गोली और बाइक बरामद की है. पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया. उक्त जानकारी सोमवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने दी.
कुणाल का जेल में राहुल से हुआ था विवाद
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि कुणाल गोराई एनडीपीएस और रंगदारी के मामले में जेल गया था. उसी दौरान राहुल भगत भी चोरी के एक मामले में जेल गया था. जेल में राहुल कुणाल को अक्सर चिढ़ाता था. किसी न किसी बात को लेकर उसका मजाक भी उड़ाता था. जब राहुल की हुटिंग काफी बढ़ गयी तो कुणाल गोराई और राहुल का जेल में विवाद हो गया था. गोराई इस बात का बदला लेना चाहता था. जेल से जब दोनों बाहर आ गये तो कुणाल ने उसका बदला लेने के लिए योजना बनायी. रविवार को कुणाल को पता चला कि राहुल कुछ लोगों के साथ रामजन्म नगर में तास खेल रहा है. उसके बाद वह अपने साथी रौशन के साथ रामजन्म नगर बस्ती पहुंचा. दोनों राहुल के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे. राहुल जैसे ही बाहर आया कुणाल ने उसपर फायरिंग कर दी. गोली राहुल के ओठ में लगी. उसके बाद दोनों मौके से फरार हो गये. राहुल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. पुलिस ने बताया कि कुणाल हथियार कहां से लेकर आया है, उसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है