सुपौल. सेवा निरंतरता, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, कालबद्ध प्रोन्नति सहित अन्यान्य समस्याओं को लेकर आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सभी समस्याओं के समाधान की रणनीति बनाते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के कड़े संघर्ष उपरांत सरकार राज्यकर्मी का दर्जा देने जा रही है, लेकिन राज्यकर्मी बनाने के लिए जो नियमावली लायी गयी है, उससे सेवा निरंतरता का लाभ शिक्षकों को नहीं मिल पायेगा. 20 वर्ष सेवा देने के बाद फिर से नई नियुक्ति और प्रोबेशन पीरियड लागू होना नियोजित शिक्षकों के साथ नाइंसाफी होगा. उन्होंने सक्षमता पास कर विशिष्ट शिक्षक बनने वाले और बीपीएससी परीक्षा पास कर अध्यापक बनने वाले सभी नियोजित शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ देने की मांग मुख्यमंत्री से की है. कालबद्ध प्रोन्नति और स्नातक वेतन में प्रोन्नति पर चर्चा करते हुए कहा कि विशिष्ट शिक्षक बनने जा रहे सभी अहर्ताधारी शिक्षकों को स्नातक वेतन का लाभ देना होगा. शिक्षा विभाग इस दिशा में अविलंब ठोस पहल करें. अन्यथा संघ संघर्ष पर उतारू होगा. उन्होंने स्थानांतरण नीति पर बोलते हुए कहा कि शिक्षक पूरे मनोयोग से शिक्षण का कार्य करें. इसके लिए जरूरी है कि शिक्षकों को मनोनुकूल ऐच्छिक जगह पर पदस्थापन हो. उन्होंने सरकार से ऐच्छिक स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग की है. बैठक में जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी, गोविंद मंडल, जिला सचिव मनोज रजक, बिनोद यादव, प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, राकेश रंजन, सुनील कुमार सिंह, दीपक पासवान, प्रखंड संयोजक पंकज कुमार, प्रखंड सचिव मिथलेश कुमार, रजाऊर रहमान, संजीव यादव, मीडिया प्रभारी दुर्गेश चौधरी, अरूण कुमार, जिला प्रतिनिधि संतनजीव झा, रोशन राज, सुधांशु चौधरी, देवेन्द्र मंडल, शैलेन्द्र कुमार, सुशील कुमार सुमन, श्याम नारायण पौद्दार, अनिल कुमार झा, अरविंद कुमार, दिनेश कामत, सुमन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है