ईंट भट्ठा के कारण चार प्रखंडों सबौर, कहलगांव, गोराडीह व सन्हौला के 1000 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर बाढ़ का पानी ठहरने और रबी फसल की खेती से वंचित हुए 2000 से अधिक किसानों की समस्या का समाधान निकाला जायेगा. उक्त बातें सोमवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री संतोष सुमन ने भागलपुर कोढ़ा स्थित प्रधान कार्यालय में कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ जिले की समस्या पर चर्चा करते हुए कही.
हम के जिलाध्यक्ष अशोक रजक ने बताया कि दो माह पहले ही दियारा क्षेत्र में बाढ़ का पानी निकल गया, लेकिन प्रशस्तडीह, सीमरो, कुरपट आदि 20 से अधिक गांव के खेतों में पानी फंसा हुआ है. निकट भविष्य में इस पानी के उतरने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. इस कारण चना, मसूर, मटर, सरसों, मकई आदि की फसलों को किसान लगा नहीं पा रहे हैं. किसानों की आमदनी ही समाप्त हो चुकी है. यही स्थिति बनी रही, तो किसानों को दूसरे के खेतों में जाकर मजदूरी तक करने की नौबत आ सकती है. उन्होंने बताया कि खनकित्ता, राजपुर, फतेहपुर मौजा, रजंदीपुर, कुरपट, चंधेरी, बैजलपुर, गोराडीह के घीया, रायपुरा, अगरपुर, सालपुर, सन्हौला के तारड़, सोनूडीह, कहलगांव के प्रशस्तडीह, कोदवार, सिमरो, उदयरामपुर, गोपालपुर आदि के खेतों में अब भी गंगा सा नजारा दिख रहा है. लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि गया में कार्यक्रम तय होने के कारण किसानों के बीच नहीं जा पा रहे है, लेकिन विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित करके समस्या का समाधान जरूर करायेंगे. इस दौरान उन्होंने अनुश्रुत विपश्चित को आशीर्वाद दिया. फिर पार्टी को भागलपुर में मजबूत करने को लेकर चर्चा की. जनाधार बढ़ाने को लेकर सुझाव दिया. इस मौके पर नाथनगर के पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, संजय राम, शिशुपाल भारती, डॉ भवेश सिंह कुशवाहा, हिमांशु पटेल, मुखिया अजय राय, प्रशांत कुमार सुमन, भाजपा नेता रोहित पांडेय, जिला जदयू के प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर, उमाशंकर रजक, जिला परिषद सदस्य धनंजय मंडल, पार्षद कुसमा देवी, लक्ष्मीकांत मांझी, मो रिजवान,पवन शरण, विकास कुमार, भुट्टो मांझी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है