गिद्धौर. सरकार के द्वारा ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया गया है. लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जानकारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के मौरा पंचायत में भी लाखों रुपये खर्च कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना की गयी ताकि लोगों का सभी तरह का टीकाकरण व प्रारंभिक इलाज आदि का लाभ मिल सके. लेकिन मौरा पंचायत में रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिर्फ शोभा की वस्तु ही बना हुआ है. ग्रामीण बताते हैं कि मौरा पंचायत स्थित यह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गाहे-बगाहे ही केंद्र खुला देखा जाता है. सेंटर का संचालन विभागीय नियमानुसार नहीं स्वास्थ्य कर्मियों के मनमाफिक ढंग से ही हो रहा है और क्षेत्र के लोग सेंटर को देख कर ही संतोष कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि इसे लेकर कई बार ग्रामीणों ने दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारी को सूचना दी है. फिर भी अबतक ठोस पहल नहीं की गयी है. अधिकारियों के उदासीन रवैये से लोग ग्रामीण चिकित्सक के भरोसे ही प्राथमिक उपचार कराने को मजबूर हो रहे हैं. क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय जन प्रतिनिधि व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इसे लेकर ठोस पहल करें ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके.
कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अजिमा निशात ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार एएनएम की नियुक्ति की गयी है, अगर उनके द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है