10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह स्कूलों में बनेगा साइंस पार्क, 10 स्कूलों में स्थापित होगा अटल टिंकरिंग लैब

आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत इन स्कूलों में इनोवेशन और तकनीक आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गयी है.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के सात सरकारी स्कूलों में साइंस पार्क का निर्माण किया जाएगा. वहीं 10 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित किया जाएगा. आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत इन स्कूलों में इनोवेशन और तकनीक आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गयी है. साइंस पार्क के अधिष्ठापन के लिए राजकीय जिला स्कूल पानी टंकी, मुखर्जी सेमिनरी हरिसभा चौक, मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदवारा, बीबी कॉलेजिएट मोतीझील, मणिराम उच्च माध्यमिक विद्यालय मनियारी और उच्च माध्यमिक विद्यालय छपरा मेघ मठ मुशहरी का चयन किया गया है. वहीं अटल टिंकरिंग लैब के लिए पारसनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय बोचहां, मनोरमा उच्च माध्यमिक विद्यालय जमालाबाद मुशहर, रामजानकी प्रो.बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महदेइया मीनापुर, बलिराम उच्च माध्यमिक विद्यालय सकरा, गोपाल प्रसाद उपाध्याय प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल साहेबगंज, प्रोजेक्ट गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल मोतीपुर, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सादिकपुर सरैया, कृष्णा विभूति प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कुढ़नी, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कांटी और श्री रघुनंदन प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कांटा गायघाट का नाम शामिल है. इन स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना के साथ ही स्मार्ट क्लासरूम भी बनेगा. यहां काेडिंग व पाठ्यक्रम की गतिविधियों को लेकर विशेष सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी. अलग से बेंच-डेस्क भी आपूर्ति करायी जाएगी. इसको लेकर जिला योजना पदाधिकारी ने डीइओ को पत्र भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें