13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की ठोकर से बिस्कुट विक्रेता की मौत

अज्ञात वाहन की ठोकर से बिस्कुट विक्रेता की मौत

नरियार नवादा मन चौक के समीप एनएच-27 पर हुई घटना प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार नवादा मन चौक के समीप एनएच-27 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार पाव रोटी (बिस्कुट) विक्रेता मोहम्मद रहिम आलम (35) की मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिय. मोहम्मद रहिम मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पड़ती बाजार का रहने वाला था. भाई मो अरमान ने बताया कि मो रहिम साइकिल से फेरी कर गांव में पांव रोटी बेचने का काम करता था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पति की मौके के बाद पत्नी मुस्तकिमा खातून का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. उसे चार पुत्री और एक पुत्र है. पत्नी मुस्तकिमा खातून ने बताया कि पति मो रहीम आलम घर का कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति था. घटना से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. —————————– सड़क हादसे में पांच लोग घायल, दो रेफर साहेबगंज. रामपुर असली के पास साहेबगंज-नीरपुर मार्ग पर सोमवार को ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में महदेईयां निवासी विजय ठाकुर के पुत्र ऋषु कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर, सीएन कॉलेज के पास साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग पर बाइक की टक्कर में मंगुराहां निवासी सजावल भगत के पुत्र श्यामनंदन कुमार (18) और अरुण भगत के पुत्र प्रिंस कुमार (17), राजेपुर निवासी जयमंगल राम के पुत्र अमन कुमार (23) एवं नवलपुर निवासी गणेश भगत के पुत्र प्रकाश कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां से ऋषु कुमार व प्रकाश कुमार को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें