22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिनों से गायब युवक का शव पोखर में उपलाता मिला

10 दिनों से गायब युवक का शव पोखर में उपलाता मिला

करजा थाना के महटिनिया चौर में ईंट-भट्ठे से शव मिला 10 दिनों से घर से गायब था युवक, सीडीआर की जांच मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के भटौना-प्रतापपुर सिमान के बीच महटिनिया चौर में बने ईंट भट्ठा में सोमवार की दोपहर एक युवक का शव पोखर में उपलाता हुआ मिला़ शव बोरे में बंद था़ लोगों ने शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी़ इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया़ उसके बाद मृतक की पहचान भटौना वार्ड-12 नया टोला निवासी भोला राय के 21 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है़ पहचान होते ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ शव देखने से लग रहा था कि उसकी एक सप्ताह पहले ही हत्या कर फेंक दिया गया हो़ इस कारण शव से काफी दुर्गंध आ रही थी़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया़ जानकारी हो कि युवक बीते 10 दिन से गायब था़ इसको लेकर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल पाया़ युवक की मां शारदा देवी ने पुत्र के अपहरण को लेकर अज्ञात के विरुद्ध करजा थाना में मामला दर्ज कराया था, जिसमें उसने बताया था कि 30 नवंबर की रात्रि करीब 10 बजे खाना खाकर सोने चला गया़ लेकिन उसे सुबह में नहीं देख काफी खोजबीन की गयी़ लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया़ मोबाइल पर फोन किये जाने पर रिसीव नहीं किया गया तथा बाद में फोन बंद बताने लगा़ इधर, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है़ आवेदन देने के चार दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी स्थानीय लोगों ने बताया कि आवेदन देने के चार दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी़ साथ ही पुलिस पर छानबीन करने के बदले टरकाने का आरोप लगाया़ इस संबंध में करजा थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि शव को देखने से लग रहा था कि तीन-चार दिन पहले ही युवक को मारकर फेंक दिया गया है़ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है़ प्राथमिकी के बाद कॉल डिटेल निकाल कर जांच की गयी है़ भटौना के आसपास ही लोकेशन बताया गया था़ अब आगे की जांच की जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें