पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा ठंढ लगने से मौत होने की आशंका जता रही पुलिस प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के पगहिया पोस्ट ऑफिस में कार्यरत पोस्टमैन पदार्थ महतो की रविवार की शाम पोस्ट ऑफिस से ही संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया. वह थाना क्षेत्र के धनौती गांव का रहने वाला था. जिस समय शव की बरामदगी हुई, उस समय पदार्थ महतो जमीन पर पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. अबतक परिजनों द्वारा थाना में लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि पदार्थ महतो रोज की तरह रविवार को पोस्ट ऑफिस पहुंचा था. देर शाम पोस्ट ऑफिस को खुला देखकर जब लोग भीतर गये तो देखा कि वह पोस्ट ऑफिस के फर्श पर पड़ा था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस पहुंची तो उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को सोमवार को परिजनों को सौंप दिया. पदार्थ महतो के परिवार में पत्नी सीमा देवी और दो पुत्र हैं. पुलिस ने ठंड लगने से पदार्थ महतो की मौत होने की आशंका जतायी है. हालांकि पोस्टमार्तम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि परिजनों ने भी ठंड लगने से मौत होने की आशंका जतायी है. लिखित शिकायत के आलोक में आगे की कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है