16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरमा के युवक का शव रेलवे ट्रैक के समीप मिला

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के चोरमा दाड़ी गांव के एक युवक का शव प्रयागराज कानपुर रेलवे डिविजन स्थित फतेहपुर रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया.पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव घर पहुंचा.इस मामलें में परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

संवाददाता,भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के चोरमा दाड़ी गांव के एक युवक का शव प्रयागराज कानपुर रेलवे डिविजन स्थित फतेहपुर रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया.पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव घर पहुंचा.इस मामलें में परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. चोरमा दाड़ी निवासी सुदीस कुमार डेढ़ माह पहले ही हरियाणा के सोनीपत जिला के कुंडली में काम करने के लिए गया था.जहां वह एक कंपनी में काम कर रहा था.परिवार में पैसा की कमी होने पर गुरुवार को उसके पास फोन करके पैसा की मांग की गई तो उसने पैसा भेजने के लिए कहा था.उसके बाद से उसका मोबाइल बंद आने लगा था.जिससे परिजन परेशान थे. शनिवार को पुलिस से सूचना मिली की फतेहपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक के किनारे एक शव मिला है.मृतक सुदीस के पास के मोबाइल में मिले नंबर से पुलिस परिजनों को घटना की सूचना दी.सूचना मिलने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंच उसके हाथ में बने टैटू से उसकी पहचान की.पिता हरिकिशोर यादव ने बताया कि सिर पर मारने तथा किसी वाहन से उसके चेहरे को कुचला गया है.जिससे इसकी पहचान न हो सके.उन्होंने कहा की हत्या को हादसा दिखाने के नीयत से रेलवे स्टेशन के पास फेंक दिया गया .चाचा अमरजीत यादव ने बताया की उसके मोबाइल का सिम गायब है. सिर्फ मोबाइल मिला है.शव घर पहुंचने पर मृत युवक के माता सविता देवी,चाचा अमरजीत यादव सहित अन्य का रोने से माहौल गमगीन हो गया.शव पहुंचे की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि विभाकर पांडेय सहित अन्य लोग पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी.परिजनों ने बताया कि जल्द ही इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिये पुलिस को आवेदन दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें