बिहारशरीफ. रविवार की देर रात भागनबीघा के बाईपास के पास स्थित शंकर बसेरा होटल में बाढ़ से दाह संस्कार कर लौट रही बस शंकर बसेरा में खाना खाने के लिए रुका. सवारियों ने उसी दौरान होटल संचालक से बदतमीजी और मारपीट किया गया. वहीं डायल 112 की पुलिस पहुंचकर मामला को निपटाया. होटल संचालक का कहना है कि सभी सवारी शराब पी रखा था. वही एक यात्री खाने की शिकायत लेकर किचन के भट्टी में आकर होटल संचालक और उसके सहकर्मियों के साथ गाली गलौज और मारपीट कर जख्मी कर दिया. जब ढाबा संचालक भागनबीघा थाना को सूचित किया तो पुलिस आकर सभी सवारियों को समझा बुझाकर कर किनारा कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है