संवाददाता,सीवान. नगर परिषद की मुख्य पार्षद सेंपी देवी व उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ने लगा है. सोमवार को नगर परिषद के वार्ड पार्षद भी मुख्य पार्षद के पक्ष में उतर आये.सुरक्षा मुहैया कराने को ले जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार से वार्ड पार्षद व मुख्य पार्षद मिलीं. इसको लेकर उन्होंने डीएम व एसपी को पत्र भी सौंपा है. जिसमें कहा है कि जीवन यादव एवं उनके गुर्गे के द्वारा मेरे घर पर जाकर अभद्र व्यवहार करते हुये गाली-गलौज तथा मारपीट किया गया है. जिसकी सूचना नगर थाना पुलिस को भी दी गयी है. घटना के बाद से मैं व मेरा पूरा परिवार भयभीत है एवं मेरे जान माल का खतरा बना हुआ है. उन्होंने डीएम व एसपी से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. पुलिस के मुताबिक मुख्य पार्षद के मखदूम सराय स्थित घर पर शनिवार की रात जीवन यादव समेत कई लोग हथियार के साथ पहुंच गये थे. जहां मुख्य पार्षद के पति की पिटाई कर दी गयी थी. साथ ही हथियार के बल पर हस्ताक्षर युक्त लेटर पैड लेकर भाग गये थे. हमलावरों ने उसकी,उसके पति और बेटा और बेटी की भी हत्या की धमकी दी है. इस मामले में भी थाना में मुख्य पार्षद ने आवेदन दिया था. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी थी. वार्ड पार्षद अनु उपाध्याय,उर्मिला देवी, अर्चना देवी,जयप्रकाश गुप्ता,आलोक कुमार,नीरज पटेल,भोलू कुमार, अजीत कुमार,शाह आलम,राजकुमार बांसफोर, पार्षद प्रतिनिधि चंदन चौरसिया, सोनू सिंह, मोनू सिंह, प्रिंस उपाध्याय, विनोद कुमार, खालिद रिजवान ने अपनी उपस्थिति जताते हुए एकजुटता व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है