16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में लाठी से पीटकर अधेड़ की हत्या

गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के शादिकपुर गांव में सोमवार की सुबह जमीन संबंधित विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चटकी.जिसमें तीन लोग घायल हो गए.जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां एक की मौत हो गयी.मृतक की पहचान गांव निवासी 55 वर्षीय शंभु सिंह के रुप मे की गई.वही घायलों में ईश्वर सिंह और दूसरे पक्ष से निशिकांत सिंह शामिल हैं.

संवाददाता,सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के शादिकपुर गांव में सोमवार की सुबह जमीन संबंधित विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चटकी.जिसमें तीन लोग घायल हो गए.जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां एक की मौत हो गयी.मृतक की पहचान गांव निवासी 55 वर्षीय शंभु सिंह के रुप मे की गई.वही घायलों में ईश्वर सिंह और दूसरे पक्ष से निशिकांत सिंह शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को जमीन को लेकर दो पट्टीदारों में मारपीट हो गयी.जिसमें एक पक्ष से शंभु सिंह, ईश्वर सिंह और दूसरे पक्ष से निशिकांत सिंह घायल हो गए.स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान शंभु सिंह की मौत हो गयी.जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा हैं. इधर इस घटना में बाद गांव में तनाव बनी हुई हैं. मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि मौत की सूचना मिली हैं. अब तक आवेदन प्राप्त नही हैं. आवेदन के आधार पर मामले की जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें