बोकारो. बोकारो में सोमवार को मौसम ने अचानक यू-टर्न लिया. सुबह-सुबह मौसम का मिजाज बदल गया. सुबह सात बजे से बूंदा-बांदी से शुरू हुआ सिलसिला नौ बजते-बजते झमाझम बारिश तक पहुंच गया. दिन भर रुक-रुक बारिश होती रही. पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा. आसमान में दिनभर बादल छाये रहे. तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. इससे ठंड का बढ़ा प्रकोप अचानक से बढ़ गया. आलम यह रहा कि लोग घरों में दुबके रहे. बहुत जरूरी होने पर हीं बाहर निकले. बाजार-सड़कों पर सन्नाटा रहा.
बोकारो-चास का बाजार भी ‘ठंडा’ रहा
मौसम के कारण बोकारो-चास का बाजार भी ‘ठंडा’ रहा. सड़कोंं व बाजारों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. इधर, मौसम में अचानक बदलाव के कारण बढ़े ठंड से बचने के लिये लोग कई तरह के जतन करते दिखे. कोई अलाव तापते दिखा, तो कोई रूम हीटर से चिपका दिखा. वहीं बेमौसम बारिश से किसान चिंतित हैं कि यदि तेज बारिश हुई तो धान को बड़ा नुकसान होगा. कारण, कुछ धान काटने के बाद खेत में हीं है, जबकि कुछ खलिहान में है. ऐसे में धान बर्बाद हो जायेंगे.
स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और उससे बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम अचानक बदल गया. तापमान में गिरावट आने से ठंड का प्रकोप बढ़ा है. इसे साथ हीं, कोहरे का असर भी देखा गया. बोकारो जिले में बारिश के साथ कोहरे का असर दिखा. इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. मौसम में तेजी से बदलाव व सुबह-शाम खराब हवा व ठंड के कारण लोगों को खांसी, जुकाम, गले में खरास व दर्द जैसी समस्या हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है