– धूप नहीं निकलने से दिन का अधिकतम तापमान पांच डिग्री कम हुआ वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले के मौसम में सोमवार को काफी बदलाव आया. सुबह से लेकर दोपहर बाद तक आसमान में घने बादल व धुंध छाया रहा. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई. धूप नहीं निकलने से लोगों को ठंड का अहसास हुआ. दोपहर का अधिकतम तापमान पांच अंक कम होकर 20.5 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सुबह का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 89 प्रतिशत रही. 5.4 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. मंगलवार को भी आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है. दोपहर में धूप निकलने का अनुमान है. मौसम साफ होते ही मैदानी हिस्से में शीतलहर का असर दिखने लगेगा. हिमालय क्षेत्र में हुई बर्फबारी के असर से शाम से लेकर सुबह तक ठंडी हवा चलने लगेगी. बूंदाबांदी की संभावना को देखते हुए धान एवं मक्का की तैयार फसलों की कटाई एवं झराई में सावधानी बरतें. खड़ी फसलों में सिंचाई स्थगित करें. कीटनाशक दवा एवं खाद का छिडकाव मौसम साफ रहने पर ही करें. हवा की गुणवत्ता रही बहुत खराब : दोपहर तक धुंध छाये रहने से हवा की गुणवत्ता की स्थिति बहुत खराब रही. सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक मायागंज व कचहरी चौक इलाके का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 322 रहा. लंबे समय तक खराब हवा के संपर्क में रहने पर ज़्यादातर लोगों को सांस लेने में कठिनाई हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है