लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह गांव स्थित एक चाय दुकान पर सोमवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार को चौधरीडीह गांव स्थित बाइपास स्थित एक चाय दुकान पर हुई. इलाज कराने को सदर अस्पताल पहुंचे राकेश यादव ने बताया कि वह सोमवार सुबह में अपनी चाय दुकान पर ग्राहक को चाय पिला रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उनकी दुकान पर आकर उन लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें वह और उनके भाई और पिता भी घायल हो गये. उक्त लोग अपने साथ लाठी और लोहे का रॉड लेकर पहुंचे थे. विपक्षी लोगों में शामिल ओकेश नामक आरोपित ने उनके मुंह में पिस्टल डाल जान से मारने की धमकी दी. तभी हल्ला हंगाम सुनकर अन्य ग्रामीण वहां पहुंच गये. जिसके बाद वे लोग भाग खड़े हुए. उन्होंने बताया कि घटना की वजह यह है कि उन लोगों और विपक्षियों के बीच पिछले कई सालों से जमीन विवाद चला आ रहा है. इसी को लेकर अकसर दूसरे पक्ष के लोग उन्हें धमकाते और मारपीट करते हैं. मिली जानकारी के अनुसार घटना को लेकर दूसरे पक्ष के लोग भी लोदीपुर थाना पहुंचे थे. लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है. जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. दोनों पक्षों को मामले में आवेदन देने को कहा गया है. मामले की जांच करने के बाद ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. विशेष अभियान में 17 गिरफ्तार, 122 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किये गये 17 अभियुक्तों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस दौरान पुलिस 71 लीटर देसी शराब की बरामदगी की. वारंट निष्पादन करते हुए विभिन्न थानों की पुलिस ने 81 जमानती और 41 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया. यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर रविवार को चलाये गये चेकिंग अभियान में 24 हजार रुपये बतौर फाइन वसूला किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है