22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर उपभोक्ताओं का जल्द करें ई-केवाईसी

गोगरी. अनुमंडल मुख्यालय स्थित टॉयसम भवन सभागार में सोमवार को एसडीओ सुनंदा कुमारी ने बेलदौर प्रखंड के सभी डीलरों के साथ बैठक की. इस दौरान डीलरों को दुकान से जुड़े

गोगरी. अनुमंडल मुख्यालय स्थित टॉयसम भवन सभागार में सोमवार को एसडीओ सुनंदा कुमारी ने बेलदौर प्रखंड के सभी डीलरों के साथ बैठक की. इस दौरान डीलरों को दुकान से जुड़े कार्डधारियों की जानकारी ली. उन्होंने सभी उपभोक्ताओं के ई-केवाईसी की प्रगति का जायजा लिया. इसमें बेलदौर प्रखंड में ई-केवाईसी का कार्य बहुत धीमी गति से होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए इसे हर हाल में 31 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी के साथ और अधिक कुशल बनाया जा सकता है. इससे राशन कार्डधारकों की पहचान की पुष्टि होती है और इससे डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाने और राशन का गबन करने जैसी समस्याओं पर अंकुश लगेगा. एसडीओ ने डीलरों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के सभी राशन कार्डधारकों से संपर्क करें और उन्हें ई-केवाईसी कराने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया आसान है और इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से पूरा किया जा सकता है. डीलरों को ई-केवाईसी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग करने के लिए भी कहा गया. ई-केवाईसी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी पीडीएस संचालक को शत-प्रतिशत ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया है. सभी राशन कार्डधारी का ई-केवाईसी करना आवश्यक है. कार्ड में दर्ज जिन सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं होगा तो वह राशन से वंचित रह जायेंगे. इसलिए सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को शीघ्र घर-घर जाकर प्रत्येक लाभुकों का ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें