बलिया बेलौन. सालमारी बाजार में जाम की समस्या घटने के बजाय बढ़ते ही जा रही है. सोमवार को इंदिरा चौक, मजार रोड, कॉलेज चौक में जाम लगने से लोग काफी परेशान रहे. जाम को हटाने में पुलिस पदाधिकारी को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. यहां सब से अधिक जाम रविवार और सोमवार को लगता है. अनुमंडल क्षेत्र का सालमारी बाजार एक बड़ा व्यवसाय केंद्र है. यहां प्रत्येक दिन हजारों लोगों का आना जाना होता है. मेडिकल के मामले में सालमारी बडा हब है. इलाज के लिए आने वाले मरीजों को जाम से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. आरडीएस कॉलेज सालमारी के छात्र- छात्राओं को प्रत्येक दिन जाम से जूझना पड़ता है. लोगों ने बताया की सड़क पर ऑटो लगाने से जाम की समस्या बढ़ जाती है. इस मामले पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाजी मरगूबुल हक ने बताया की सालमारी बाजार में जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मास्टर डाटा बनाकर सड़क का चौड़ीकरण ज़रूरी है. इसके लिए स्थानीय विधायक व सांसद को पहल करने करने की जरूरत है. सालमारी बाजार की सड़क चौड़ीकरण होने से लोगों को रोजगार का अधिक अवसर मिलेगा. इससे सरकार को राजस्व का लाभ होगा. ज्ञात हो की सालमारी में रविवार को पशुओं का हाट लगता है. साथ ही दर्ज़नों चिकित्सक रविवार को सालमारी में रोगियों का इलाज कराते हैं. सोमवार को बड़ा हाट लगता है. उक्त दिनों में सब से अधिक जाम लगता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है