देवरी प्रखंड के चतरो-झगरुडीह ग्रामीण सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. इस सड़क का कालीकरण वर्ष 2012-13 में हुआ था. लेकिन, जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से इसके बाद मरम्मत नहीं हुई. इसके कारण सड़क किनारे के ग्रामीण परेशान रहते हैं. वाहनों से सफर करने वाले लोगों को पसीना छूट जाता है. इस संबंध में झगरुडीह गांव के सरफुद्दीन अंसारी, जब्बार अंसारी, मुशर्रफ अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, अब्बास अंसारी, छेवासिमर गांव के बालेश्वर राय, नरेश राय, कामदेव राय, अर्जुन राय, चंदाडीह गांव के बड़कू सोरेन, पूरन मरांडी, बहादुर मरांडी, बबलू सोरेन, दुर्गा बेसरा सहित अन्य ने कहा कि कालीकरण के बाद मरम्मत के अभाव में सड़क काफी जर्जर हो गयी है. इस क्षेत्र के लोगों का मुख्य बाजार चतरो है. चतरो आने-जाने में काफी परेशानी होती है. सड़क मरम्मत को लेकर कई बार स्थानीय सांसद-विधायक को भी ज्ञापन दिया गया, लेकिन अभी तक मरम्मत की कोई पहल नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है