युवक सड़क पार कर रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मृतक की पहचान करंबा के मनोज साव (30) के रूप में हुई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए बगोदर- सरिया मार्ग को जाम कर दिया. बताया जाता है कि युवक मजदूरी करता था और शादीशुदा था. वह अपने बगोदर-सरिया रोड पार कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ. सूचना पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव सजल-बल पहुंचे और लोगों को समझा कर शव को अपने कब्जे में लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है