गोड्डा कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मियों ने बकाये वेतन व एमएसीपी आदि के भुगतान के लिए गोड्डा कॉलेज में ताला जड़ दिया है. हड़ताली कर्मियों ने अब कॉलेज में पठन-पाठन भी बंद कर दिया है. मालूम हो कि मांगों को लेकर विवि के शिक्षकेत्तर कर्मी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. 26 नवंबर से ही कर्मी हड़ताल पर हैं. हड़ताल के 14वें दिन नॉन टीचिंग स्टाफ द्वारा कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया, जिसके कारण कॉलेज के शिक्षक बच्चों को बगैर पढ़ाये ही लौट गये. हालांकि कर्मियों ने बताया था कि सिदो-कान्हू में परीक्षा का समापन 8 दिसंबर में होने के बाद कॉलेज में मांगों को लेकर तालेबंदी कर दी जाएगी. तालाबंदी करने में कॉलेज के राहुल कुमार झा, मंजिला कुमारी, रंजीत बास्की, निरंजन साह, सरोज कुमार महतो, अनोज कुमार किस्कू, विष्ण कुमार मरांडी, मुकेश कुमार, मो अमानुल्लाह जोहर आदि शामिल थे. सबों ने तालाबंदी के बाद एक साथ प्रदर्शन किया और मांगों को लेकर धरना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है