रविवार की देर शाम मेहरमा बाराहाट हाट से बाइक की चोरी कर ली गयी. वाहन मालिक भारतीय स्टेट बैक कसबा शाखा के सहायक ललित कुमार ने बताया कि हाट करने के लिए आये हुए थे. सड़क किनारे बाइक खड़ी कर खरीदारी करने गये. खरीदारी कर जब वापस लौटे तो बाइक गायब नहीं है. आसपास काफी खोजबीन के बावजूद भी बाइक का पता नहीं चल पाया. इस बात की जानकारी मेहरमा थाना को दी गयी. मेहरमा पुलिस पहुंची और जांच के बाद पता चला कि बाइक जिस स्थान से चोरी की गयी है, वह स्थान ईशीपुर थाना क्षेत्र में आता है. इसके बाद वाहन मालिक ने ईशीपुर थाना में जाकर बाइक चोरी की घटना को लेकर आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है