14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक उदासीनता का दंश झेल रहा जर्जर सड़क

सड़क पर छोटे-बड़े बन गये हैं दर्जनों गड्ढ़े

बसंतराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंशा बिशनपुर मोड़ से शाहपुर बेलडीहा गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों काफी जर्जर और बदहाल हो चुकी है. लगभग एक दशक पूर्व बनी इस सड़क पर छोटे-बड़े दर्जनों गड्ढे पड़ गये हैं और नुकीला पत्थर भी निकल गया है. उसी गड्ढानुमा सड़क से होकर सैकड़ों की संख्या में छोटी-बड़ी गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है और दर्जन भर गांव के ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय भी इसी सड़क से होकर प्रत्येक दिन आवागमन करते हैं. इससे आवागमन करने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

महागामा प्रखंड को भी जोड़ती है यह सड़क

मालूम हो कि यह सड़क महागामा प्रखंड को भी जोड़ता है. दोनों प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क पर ग्रामीणों का लगातार आना-जाना लगा रहता है. स्थिति ऐसी है कि सात किलोमीटर लंबी इस सड़क में जगह-जगह गड्ढे बनने और मेटल उखड़ जाने के कारण राहगीरों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. आवागमन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाने वाली इस सड़क की जर्जर हालत के कारण प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से शाहपुर बेलडीहा, नकटा, महादेवकित्ता, निमुहां सहित अन्य गांवों की लगभग 10 हजार से अधिक की आबादी के लिए जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय जाने का एक मात्र यही प्रमुख मार्ग है. ग्रामीणों का मानना है कि उक्त सड़क प्रशासनिक उदासीनता का दंश झेल रहा है, जबकि कई बार इस सड़क की मरम्मत की मांग भी पूर्व विधायक से की गयी थी. बताया गया कि संवेदक द्वारा घटिया काम कराने के कारण सड़क की हालत बदहाल बन गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधि द्वारा अच्छी सड़क बनवाने का वादा करके वोट लिया जाता है. लेकिन चुनाव जीतने के बाद ही सारे किए वादे भूल जाते हैं. क्षेत्र के ग्रामीणों ने जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग स्थानीय विधायक संजय प्रसाद यादव से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें