राजमहल कोल परियोजना के कर्मी को नियमित रूप से पानी उपलब्ध कराने के लिए एटक यूनियन के महासचिव अशोक यादव ने कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद से मिलकर शिकायत की. महासचिव ने चेयरमैन को बताया कि ऊर्जा नगर आवासीय कॉलोनी में हजारों व्यक्ति निवास करते हैं. उन्हीं के मेहनत की बदौलत परियोजना करोड़ों का मुनाफा अर्जन करती है. लेकिन आवासीय कॉलोनी में निवास करने वाले कर्मी को नियमित रूप से पानी नहीं दिया जाना आश्चर्य की बात है. मूलभूत सुविधा पाने का सभी का अधिकार एवं कर्तव्य है. 15 दिनों के अंतराल में आवासीय क्वार्टर में पानी सप्लाई की जाती है. जबकि पानी की नियमित रूप से सप्लाई होनी चाहिए. क्वार्टर में निवास करने वाले कर्मी प्रत्येक दिन पानी के जुगाड़ में परेशान रहते हैं. उनकी सारी दिनचर्या पानी के जुटाने में ही खत्म हो जाती है. जबकि परियोजना प्रत्येक वर्ष पानी के ऊपर करोड़ों की राशि खर्च करती है. लेकिन सभी राशि पानी की तरह बह जाता है. चेयरमैन को शिकायत मिलने के बाद दूरभाष पर परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक को दो दिनों के अंदर पानी की समस्या दूर करने का निर्देश दिया. वहीं, एटक यूनियन के नेता रामजी साह, डॉ राधेश्याम चौधरी, शंकर प्रसाद ने खुशी जताते हुए कहा कि यूनियन के महासचिव का अच्छी पहल है. पानी की समस्या का स्थाई समाधान होना चाहिए ताकि परियोजना में कार्य करने वाले मजदूर को जरूरतमंद पानी मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है