संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर में दो दिवसीय वार्षिक इंटर स्कूल बालक फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुआ. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला संत थॉमस स्कूल डकैता और संत फ्रांसिस स्कूल पोड़ैयाहाट टीम के बीच खेला गया. इसमें संत थॉमस स्कूल डकैता विजयी रही. प्रथम विजेता संत थॉमस डकैता की टीम को एसडीओ आलोक वरण केसरी और संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर के प्राचार्य डॉ विपिन वर्गीस द्वारा संयुक्त रूप से 50 हजार रुपये व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. उपविजेता टीम संत फ्रांसिस स्कूल पोड़ैयाहाट टीम को 25 हजार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. तृतीय पुरस्कार संत मैरी स्कूल अगिया मोड़ और संत अंथोनी स्कूल फुलवरिया टीम को 10-10 हजार रुपये एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सचिन हेंब्रम को और मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार गुलशन हेंब्रम को दिया गया. बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार दाउद मुर्मू को मिला. वहीं बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार साहिल किस्कू को दिया गया. टॉप गोल स्कोरर का पुरस्कार संतोष किस्कू को देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया, जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर, संत माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल मोहनपुर, सेंट जॉन डकैता, लिटिल फ्लावर कुसमा, संत जोसेफ जिरली, संत जोसेफ कुसुमघाटी, संत एंटोनी फुलवरिया, संत थॉमस गोविंदपुर आदि शामिल हुए. मौके पर एसडीओ ने उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों को खेल से जुड़ने की अपील की. कहा की संघर्ष, परिश्रम कर सही दिशा में किया गया प्रयास जरूर सफल होता है. खेल और शिक्षा जीवन में बहुत जरूरी है. शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. इसलिए अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूर दें. मौके पर संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर के सेक्रेटरी फादर विंसेंट, प्राचार्य संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर डॉ विपिन वर्गीस, सिस्टर कुसुम, शिक्षक किशन, राहुल, रूपक, सुमित, सुंदर के अलावा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है