नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करें
संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और त्वरित कार्रवाई का दिया निर्देश
फोटो – 9 सीसीआर
फोटो- कैप्शन – जवानों को निर्देश देते सिटी एसपी कुमार शिवाशीष
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
पुलिस जवान अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ायें. क्षेत्र में होने वाली अड्डेबाजी, नशे के कारोबार और अपराधियों पर नजर रखें. अगर कोई सूचना मिले तो फौरन उसकी जानकारी देकर उसका फॉलोअप करें. पिकनिक के समय में चौकन्ना होकर ड्यूटी करें. जवान गश्त के दौरान नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करें और उन्हें पुलिस की उपस्थिति का एहसास कराएं. इससे न केवल जनता में सुरक्षा का भाव बढ़ेगा, बल्कि अपराधियों का मनोबल भी टूटेगा. उक्त दिशा निर्देश सोमवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सीसीआर परिसर में पीसीआर वाहन और टाइगर मोबाइल के जवानों को दिये.
सिटी एसपी ने संवाद कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान फोर्स को अलग-अलग कार्यों में लगाया गया था. लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो गया है. ऐसे में पुलिस का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करना और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखना है. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सतर्कता अत्यंत आवश्यक है. गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान सिटी एसपी ने शक्ति स्क्वाड के जवानों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है