15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : मुख्यमंत्री ने महिलाओं को आगे बढ़ाने का किया काम : डॉ करीम

जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर नेताओं व कार्यकर्ताओं का जताया आभार

कटिहार. अनुशासनात्मक तरीके से इतनी भीड़ के साथ जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन पूरी तरह से सफल रहा. इसका कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति लोगों की आस्था है कि इतनी बड़ी तादाद में लोग एलडब्लूसी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. अपनी भागीदारी निभायी. उक्त बातें पूर्व राज्यसभा सांसद सह जदयू नेता डॉ अहमद अशफाक करीम ने कहीं. सोमवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर पूर्व सांसद डॉ करीम ने जिला से लेकर प्रखंड पंचायत स्तर तक के जदयू पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का आभार जताया. पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर योजना के तहत बिहार का विकास किये हैं. हर तबका को ध्यान में रखकर उसे लाभ पहुंचाया गया है. महिलाओं को पूरी तर्जी दी गयी है. महिलाओं की प्रतिष्ठा कैसे बढ़े इसको लेकर उन्हें सम्मानित पद देने का काम किया है. महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया. इसके कारण महिला आज पुरुष से कंधे से कंधे मिलाकर हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभा रही है. मौके पर प्रमंडल प्रभारी सुनील कुमार ने कहा के जिला से लेकर प्रखंड पंचायत तक के जदयू के नेता और एक-एक सिपाही ने पार्टी कितनी संगठित है. यह दिखा दिया है. कटिहार में जदयू कितनी मजबूत है. यह इस सम्मेलन से पता चलता है. प्रमंडल प्रभारी ने कहा कि कटिहार में कार्यकर्ता सम्मेलन पूरी तरह से सफल रहा है. इसके लिए पार्टी के तमाम नेता से लेकर एक-एक कार्यकर्ता का सहयोग रहा. जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने कहा कि सम्मेलन की सफलता का श्रेय जिला स्तर के पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, पंचायत प्रभारी, सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, हर एक कार्यकर्ता को जाता है. जिन्होंने अपनी पूरी ताकत इस सम्मेलन को सफल बनाने में लगा दिया. पूर्व सांसद, विधायक, नगर तथा सेक्टर अध्यक्ष सभी इस सफल सम्मेलन को लेकर आभार के पात्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें