18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की छापेमारी में तस्कर समेत 11 शराबी धराये

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में एक शराब तस्कर एवं 10 शराबियों को गिरफ्तार किया है.

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने रविवार देर रात से सोमवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में एक शराब तस्कर एवं 10 शराबियों को गिरफ्तार किया है. कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार से स्थानीय निवासी स्व चंद्र चौधरी के पुत्र दीपक कुमार को सवा पांच लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जबकि टाउन थाना क्षेत्र के लखीसराय रेलवे स्टेशन के निकट से इंग्लिश मुहल्ला वार्ड संख्या तीन निवासी द्वारिका पासवान के पुत्र शिव शंकर कुमार, चानन थाना क्षेत्र के कुंदर डैम के निकट से हलसी थाना क्षेत्र के गेरुआ पुरसुंडा निवासी यमुना मांझी के पुत्र जगन्नाथ मांझी, नंदू विश्वकर्मा के पुत्र विवेक कुमार, चानन थाना क्षेत्र के भंडार गांव निवासी सरोवर महतो के पुत्र रामबालक कुमार, जितेंद्र हॉल्ट के निकट से गोपालपुर गांव निवासी स्व जागो रविदास के पुत्र संतोष रविदास, सत्यनारायण मांझी के पुत्र राजाराम कुमार, स्व अर्जुन मांझी के पुत्र बलिराम मांझी, किऊल थाना क्षेत्र के किऊल रेलवे स्टेशन के निकट से लाखोचक गांव निवासी स्व मितन यादव के पुत्र देवनंदन यादव, कवैया थाना क्षेत्र से जमुई जिला के धर्मपुर गांव निवासी स्व बानो चौधरी के पुत्र दयानंद चौधरी एवं पवैय गांव निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र राजीव चौधरी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के सेठना गांव से लगभग साढ़े चार लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. हालांकि तस्कर सुनील सिंह का पुत्र बिट्टू कुमार मौके से भागने में सफल रहा. इसके अलावा किऊल रेलवे स्टेशन से 36 लीटर कैन बियर भी बरामद की गयी. उत्पाद थाना लखीसराय में सभी के विरूद्ध उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

बड़हिया. स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के जैतपुर स्थित ठाकुर लक्ष्मी नारायण ठाकुरबाड़ी के पास बगीचे से एक थैला से बोतल विदेशी शराब बरामद की. इसकी जानकारी देते हुए बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जैतपुर में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है, जिसपर पुलिस छापेमारी करने गयी तो एक व्यक्ति पुलिस को देख थैला फेंक कर फरार हो गया. पुलिस ने जब थैले की जांच की तो 750 एलएम के इंपिरियल ब्लू के चार बोलत और मैजिक मोमेंट के चार बोतल मिले, कुल छह लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. अज्ञात व्यक्ति की पहचान स्थानीय चौकीदार की मदद से कर ली गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें