10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news उमावि धनपाल टोला में प्रभार को लेकर गतिरोध

पीरपैंती बाखरपुर(प)पंचायत के उमावि धनपाल टोला में स्कूल के प्रभार को लेकर निवर्तमान प्रभारी व वर्तमान प्रभारी में विवाद गहराता जा रहा है

पीरपैंती बाखरपुर(प)पंचायत के उमावि धनपाल टोला में स्कूल के प्रभार को लेकर निवर्तमान प्रभारी व वर्तमान प्रभारी में विवाद गहराता जा रहा है. पुराने प्रभारी मंटू प्रसाद मंडल को अपरिहार्य कारणों से जिला से आठ माह पूर्व निलंबित कर दिया गया था. यहां का प्रभार बीपीएससी उतीर्ण शिक्षिका रिती को विभाग की ओर से दिया गया था. अब आठ महीनों के बाद पूर्व प्रभारी का निलंबन रद्द हो गया है व वह लगातार प्रभार लेने की जुगत भिड़ा रहे हैं. पूर्व प्रभारी स्थानीय शिक्षक है, जबकि वर्तमान प्रभारी शिक्षिका भागलपुर से प्रतिदिन ट्रेन से आना-जाना करती है व यहां उसे अधिक जानने वाले भी नही हैं. गत शुक्रवार को पूर्व प्रभारी ने स्कूल के कुछ शिक्षकों सहित ग्रामीणों की मदद से प्रभारी प्रधानाध्यापिका को भयाक्रांत कर प्रभार लेने का दबाव बनाया,जिसकी उन्होंने भागलपुर महिला थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी. सोमवार को शिक्षिका भयवश अपनी बहन रिया राय के साथ स्कूल पहुंची थी, जहां पूर्व प्रभारी पहले से ही अपने समर्थकों के साथ तैयारी कर रखे थे. शिक्षिका की बहन ने इसकी सूचना बाखरपुर थानाध्यक्ष पुनि आलोक कुमार 2 को व 112 गश्ती दल को दी. स्कूल में मुखिया अंबिका प्रसाद मंडल, सरपंच दशरथ मंडल, नरेंद्र सिंह, थाना की महिला पुअनि खुशबू कुमारी व सअनि रमेश चौधरी ने विवाद सुलझाने की पहल की. इस बीच ग्रामीणों की भीड़ व छात्र-छात्राओं के हंगामे व मानसिक तनाव से प्रभारी शिक्षिका बेहोश हो गयी, जिन्हें उनकी बहन व स्कूल के सहकर्मी रेफरल अस्पताल इलाज के लिए ले गये ,जहां से उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने अस्पताल में प्रभारी से पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन बेहोशी से ऐसा नहीं हो सका. थानाध्यक्ष ने बीइओ से बात कर प्रभारी का मुद्दा सुलझाने व स्पष्ट आदेश निर्गत करने को कहा ताकि विधि व्यवस्था की स्थिति को टाला जा सके. बीइओ बलदेव ठाकुर से पूछने पर बताया कि धनपाल टोला के उस स्कूल में मध्य व माध्यमिक विद्यालय दोनों संचालित होता है. मध्य विद्यालय का प्रभार निलंबन मुक्त होने के बाद प्रभार मिल गया है, जबकि उमावि का प्रभार के अभाव में विद्यालय संचालन में परेशानी हो रही है, जिसका शीघ्र समाधान कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें