16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ सहायता राशि नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने तीन घंटे तक किया एनएच जाम

बाढ़ पीड़ितों ने बाढ़ सहायता राशि नहीं मिलने पर सोमवार को राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर चमनगढ़ मोड़ के समीप जाम कर दिया.

बरियारपुर. बाढ़ पीड़ितों ने बाढ़ सहायता राशि नहीं मिलने पर सोमवार को राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर चमनगढ़ मोड़ के समीप जाम कर दिया. जाम लगभग तीन घंटे तक रही. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सड़क जाम कर रहे ईटहरी, कल्याण टोला एवं कालारामपुर पंचायत के कामरेड विजय रजक, देवानंद, सच्चिदानंद मंडल, राजद नेता राजाराम गुप्ता, रेखा देवी, कारी देवी, प्रेमलता देवी सहित सैकड़ों लोगों ने बाढ़ सहायता राशि की मांग को लेकर सड़क जाम किया. पीड़ितों ने नारा लगाते हुए जमालपुर बीडीओ डॉ प्रभात रंजन कुमार जाम स्थल पर आने की मांग की. पीड़ितों का कहना था कि बाढ़ सहायता राशि के लिए बनाई गई सूची के अनुसार आधे से ज्यादा पीड़ितों को सहायता राशि नहीं मिली है. जिसकी पैरवी थी उसी को राशि मिली है. बाढ़ पीड़ित नहीं होने के बावजूद उन्हें भी सहायता राशि का भुगतान किया गया. अगर सूची में शामिल लोगों के नाम की जांच की जायेगी तो अनियमितता सामने आ जायेगी. कामरेड विजय रजक ने कहा कि बाढ़ सहायता राशि नहीं मिलने की शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई थी. लेकिन कोई निदान नहीं निकला. जिसके कारण ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. जाम तीन घंटे तक रही. जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ डॉ प्रभात रंजन ने ग्रामीणें को समझाते हुए कहा कि आपलोग प्रखंड कार्यालय आयें और समस्या का समाधान किया जायेगा. जिसके बाद ग्रामीण सड़क जाम को हटाये और वाहनों का परिचालन प्रारंभ हुआ.

छूटे बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र मिले अनुग्रह राशि

मुंगेर. सदर प्रखंड के कुतलुपुर पंचायत के 40 प्रतिशत बाढ़ प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा प्रदत्त लाभ से वंचित रखा गया है. इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र अनुग्राहिक राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बाढ़ पीड़ित एक परिवार को 7 हजार रुपया अनुग्राहक राशि दी जाती है. इस पंचायत में मात्र 60 प्रतिशत बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खाते में राशि भेजी गयी है. जबकि 40 प्रतिशत बाढ़ प्रभावित परिवारों को यह लाभ नहीं मिल पाया है. छूटे हुए बाढ़ पीड़ितों को अविलंब लाभ उपलब्ध कराया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें