22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थ डे पार्टी से लौट रहे युवक की चाकू हत्या

patna news:मसौढ़ . नगर के शिवाजीनगर चौराहा स्थित एक ट्रांसफार्मर के पास सोमवार की रात पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने 18 वर्षीय युवक की चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

मसौढ़ . नगर के शिवाजीनगर चौराहा स्थित एक ट्रांसफार्मर के पास सोमवार की रात पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने 18 वर्षीय युवक की चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक सह नगर के काश्मीरगंज निवासी पप्पू केसरी के पुत्र सन्नी कुमार केसरी को अनुमंडल हास्पिटल लेकर गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

युवक नगर परिषद के पूर्व पार्षद अशोक केसरी का भगीना बताया जाता है. इधर पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही थी.

बताया जाता है कि बदमाश चाकू मारने के बाद पूरब व दक्षिण उतर दिशा की ओर पैदल ही भाग निकले. नगर के संघतपर मुहल्ले निवासी भाजपा नेता विश्वनाथ केसरी के पोते का जन्मदिन था. उसी जन्मदिन की पार्टी में सन्नी कुमार भी गया था.

बताया जाता है कि पार्टी से वह वापस काश्मीरगंज घर लौट रहा था. इसी बीच शिवाजी नगर चौराहा के पास स्थित एक ट्रांसफार्मर के पास पहले से घात लगाये बदमाशों ने सन्नी को घेर लिया और पहले उसके साथ बकझक किया और फिर चाकू मारकर जख्मी कर दिया. चाकू सन्नी के पेट व सीना के बीच लगी थी. इस बाबत थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि मृतक के साथ चार -पांच की संख्या में रहे बदमाशों के साथ मारपीट हुआ है, इसके बाद बदमाशों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी है. फिलहाल घटना का कारण आपसी विवाद प्रतीत हो रहा है.

बैंक से रुपये निकाल घर जा रही महिला से 25 हजार झपटे

मनेर. मनेर थाना क्षेत्र के नगवा गांव के निवासी स्वास्थ्य विभाग में रहे स्व छविनाथ ठाकुर की पत्नी शांति देवी मनेर बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पेंशन खाते से 25000 के निकासी कर पोती के साथ घर जा रही थी.

गौरैया स्थान के समीप दादी और पोती ऑटो से उतर नगवा के लिए ऑटो पकड़ने वाली थी. इसी दौरान बाइक सवार दो उचक्कों ने पोती के हाथ में से रुपए वाले थैले छीनकर मनेर की ओर ही भाग गये.

महिला जब तक शोर मचाती तब तक उचक्के बाइक समेत नजरों से ओझल हो चुके थे. इधर सूचना के बाद मनेर पुलिस बैंक परिसर में जाकर सीसीटीवी खंगाला लेकिन अपराधियों की बैंक परिसर में रहने की पहचान नहीं हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें