15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने 11 करोड़ की लागत से दो सड़क पथ का किया शिलान्यास

patna news: बिक्रम. बिक्रम विधानसभा के विधायक सिद्धार्थ सौरव ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर 11 करोड़ रुपये की लागत से सड़क पथ का शिलान्यास किया.

बिक्रम. बिक्रम विधानसभा के विधायक सिद्धार्थ सौरव ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर 11 करोड़ रुपये की लागत से सड़क पथ का शिलान्यास किया.

विधायक सिद्धार्थ ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बिक्रम नगर पंचायत बाजार के वार्ड नंबर 6 सिनेमा हॉल से बंगलापर, तेलपा, मनेर तेलपा, तरीपर, मसौढा तेलपा व सुंदरपुर गांव के सोन नहर रोड तक का 5 करोड़ की लागत से बनने वाले पथ का शिलान्यास किया गया.

वहीं दूसरी सड़क बराह, बेरर बांध से कटारी गांव तक 6 करोड़ की लागत से बनेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण पथ को मुख्य पथ से जोड़े जाने की लगातार प्रक्रिया चल रही है. ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय विधायक को फूल माला से स्वागत कर आभार व्यक्त किया.

मौके पर पैक्स अध्यक्ष लाल बाबू शर्मा, इंद्रजीत यादव, अभय किशोर, जितेंद्र यादव, राम सेवक, पंकज कुमार, ओमप्रकाश कुमार, अभिनव मनीष, अभिषेक मोंटी गुप्ता, मुन्ना सिंह आदि शामिल थे.

सड़क निर्माण की मांग को लेकर मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल

फुलवारीशरीफ. रामकृष्णा नगर में ध्वस्त शेखपुरा पिपरा पुल व रामकृष्णा नगर से बाइपास जाने वाली मुख्य सड़क के निर्माण की मांग को लेकर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से सोमवार को संपतचक का एक प्रतिनिधि मंडल उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की.

मंत्री ने सड़क एवं पुल निर्माण को जल्द से जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया. इस प्रतिनिधि मंडल में बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय सिंह, चिपुरा पंचायत के मुखिया सतीश कुमार, पूर्व उप प्रमुख एवं जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार टप्पू, एस के सुमन, दीपक चंद्रवंशी एवं स्थानीय लोग शामिल रहे.

पटना बाइपास एचएस 30 से रामकृष्णा नगर जाने वाली मुख्य सड़क भी कई सालों से काफी जर्जर अवस्था में है, इसके निर्माण के लिए भी मंत्री बिहार सरकार भवन निर्माण विभाग ने आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें