Dhanbad News : अदानी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री सिंदरी के नये प्रोजेक्ट में कार्यरत ठेका मजदूरों ने सुरक्षा हेड सुनील सिंह से विवाद को लेकर सोमवार को फैक्ट्री गेट जाम कर दिया. मजदूरों ने बताया कि प्लांट परिसर स्थित मजदूर आवास में रह रहे मजदूरों के दो गुटों में आपसी विवाद हो गया था. विवाद बढ़ता देख सुरक्षा हेड सुनील सिंह मजदूर आवास पहुंचे और विवाद सुलझाने का प्रयास किया. मजदूर पक्ष के आरोपी राज विश्वकर्मा ने बताया कि सुनील सिंह ने उसके साथ मारपीट की, जिसके कारण मोबाइल गिर गया और स्क्रीन टूट गया. सुनील सिंह ने उसकी जेब में कुछ रुपए भी निकाल लिये. सुनील सिंह के व्यवहार से आक्रोशित मजदूरों ने सोमवार को फैक्ट्री गेट जाम कर दिया. प्रबंधन की सूचना पर तीन बजे पुलिस पहुंची और राज विश्वकर्मा से घटना की जानकारी ली. पुलिस की मध्यस्थता में राज और सुनील सिंह के विवाद को सुलझाया गया. उसके बाद मजदूरों ने गेट जाम आंदोलन खत्म किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है