चाईबासा. आदिवासी विकास समिति धुमकुड़िया चाईबासा की ओर से सिंहभूम स्पोटर्स एसोसिएशन मैदान में रविवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मैच में पुरुलिया (बंगाल) की टीम विजेता और कुम्हार टोली की टीम उपविजेता रही. समापन समारोह के मुख्य अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष नितिन प्रकाश व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अनुराग प्रसाद तथा एसएसए के पदाधिकारी अर्जुन बानरा के हाथों ट्रॉफी, जर्सी एवं नकद राशि पुरस्कार प्रदान किया गया. इस मौके पर पूर्व नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, संस्था के अध्यक्ष हरीश लकडा, उपाध्यक्ष गामा बरहा, संचु तिर्की, कंदरू टोप्पो, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र तिर्की, श्याम सुंदर कच्छप, धर्मा तिग्गा, राजु तिग्गा, रमेश लकड़ा,अमर लकड़ा, गौरीशंकर टोप्पो, भीमा मिंज, बबला रजक, बाली तिग्गा, सुरज टोप्पो, बासु खलखो एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है