12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुंचुड़ा शहर में सफाई व्यवस्था हुई ठप, 30 नवंबर से आंदोलन पर हैं पालिकाकर्मी

निर्माण साथी और निर्माण बंधु, जो सफाई और स्वास्थ्य जागरूकता के काम में लगे हैं, इस स्थिति से प्रभावित हुए हैं.

हुगली. चुंचुड़ा नगर पालिका के अस्थायी कर्मचारियों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर 30 नवंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया है. इस आंदोलन के कारण शहर की कई सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो रही है, खासकर सफाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. निर्माण साथी और निर्माण बंधु, जो सफाई और स्वास्थ्य जागरूकता के काम में लगे हैं, इस स्थिति से प्रभावित हुए हैं. निर्माण साथी और निर्माण बंधु स्यूडा के तहत कार्यरत कर्मचारी हैं. निर्माण बंधु प्रतिदिन घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करते हैं और इसे निर्धारित स्थान पर फेंकते हैं, जबकि निर्माण साथी महिलाएं विभिन्न वार्डों में स्वास्थ्य जागरूकता और निवारक उपायों का प्रचार करती हैं. हालांकि, आंदोलन के दौरान अस्थायी कर्मचारियों के कुछ असंतुष्ट सदस्यों ने निर्माण साथी और निर्माण बंधु को काम करने से रोकने की कोशिश की है. उनके उपकरण छीनने और कचरा सड़कों पर फेंकने की घटनाओं की भी शिकायतें आयी हैं. इससे निर्माण साथी और निर्माण बंधु अपने कार्यस्थल पर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस परिस्थिति में, निर्माण साथियों ने चुंचुड़ा के एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला और नगर पालिका के चेयरमैन अमित राय को लिखित शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है. उनका कहना है कि अगर वे काम नहीं कर पायेंगे तो उनकी नौकरी पर खतरा आ जायेगा. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे अस्थायी कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हैं, लेकिन अपनी सुरक्षा और काम के अनुकूल माहौल की गारंटी चाहते हैं. चुंचुड़ा नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के सीआईसी जयदेव अधिकारी ने कहा कि निर्माण साथी और निर्माण बंधु की शिकायतें सही हैं और इस पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, शहर की सफाई बनाये रखना अनिवार्य है, और निर्माण साथी और बंधु इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. नगर पालिका प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अस्थायी कर्मचारियों के वेतन का मुद्दा 24 तारीख तक सुलझा लिया जायेगा. नगर पालिका चेयरमैन अमित राय ने कहा कि आंदोलन के कारण सेवाओं में बाधा उत्पन्न हुई है, जिससे वेतन वितरण में भी दिक्कतें आयी हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि अगर कर्मचारी काम करते हुए आंदोलन जारी रखें तो स्थिति सभी के लिए बेहतर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें