23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर व कूचबिहार को लेकर आयोजित हुआ औद्योगिक सम्मेलन

इस मौके पर इन तीन के विभिन्न क्षेत्रों से 500 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया और यहां के उद्यमियों से 900 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

एमएसएमई सेक्टर के विकास के लिए राज्य सरकार ने जिलों में शुरू किया औद्योगिक सम्मेलन कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य के एमएसएमई और कपड़ा विभाग की ओर से उद्यमियों, विशेषकर एमएसएमई उद्यमियों के दरवाजे तक पहुंचने के लिए राज्यभर में सिनर्जी और बिजनेस फेसिलिटेशन कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में, सोमवार को एमएसएमई और कपड़ा विभाग की ओर से उत्तर बंगाल के तीन जिलों – जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर और कूचबिहार को लेकर जलपाईगुड़ी स्थित बाटाबाड़ी ऑडिटोरियम में औद्योगिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर इन तीन के विभिन्न क्षेत्रों से 500 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया और यहां के उद्यमियों से 900 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों के दौरान एमएसएमई को बैंक ऋण की प्रवृत्ति और पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में इन तीन जिलों में 8600 करोड़ रुपये का निवेश आयेगा, जिससे एक लाख लोगों को रोजगार की संभावना है. इस मौके पर एमएसएमई व कपड़ा विभाग के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सरकार की ओर से, राजेश पांडे, आईएएस, एमएसएमई और कपड़ा विभाग के प्रधान सचिव, यू स्वरूप, आईएएस, निदेशक, एमएसएमई; निखिल निर्मल, एमडी, डब्ल्यूबीएसआइडीसी, शमा परवीन, आइएएस, डीएम, जलपाईगुड़ी, आर विमला, आइएएस, डीएम, अलीपुरद्वार; अरविंद कुमार मीना, आईएएस, डीएम, कूचबिहार; खंडबाहले उमेश गणपत, आईपीएस, एसपी, जलपाईगुड़ी; तीन जिलों के एडीएम और विभिन्न विभागों के अन्य राज्य स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें