हुगली. सिंगुर थाना अंतर्गत हरिशनगर गांव के निवासी धर्मेंद्र पात्र की शिकायत पर दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. शिकायत के आधार पर 13 नवंबर 2024 को सिंगुर थाने में मामला दर्ज किया गया था. इस संबंध में डीएसपी (मुख्यालय) अग्निश्वर चौधरी ने जानकारी दी. इस मामले की जांच में जुटे सिंगुर थाने के एएसआइ सुनील कुमार पंडित ने गुप्त सूचना के आधार पर छह दिसंबर 2024 को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम बिमल बाग और सोमनाथ चक्रवर्ती बताये गये हैं. दोनों सिंगुर के रहनेवाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. हिरासत के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चुरायी गयी मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है