बारासात. पत्नी के मौत के बाद श्राद्ध कर्म में जा रहे पति की दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना उत्तर 24 परगना के देगंगा थाना के कातिकपुर पालपाड़ा इलाके में टाकी रोड पर हुई. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम विजय कृष्ण दत्त (64) है. वह देगंगा के आमिनपुर इलाके के निवासी थे. उनकी पत्नी की मौत कुछ दिनों पहले हुई थी. गत शनिवार को श्राद्ध कर्म में विजय कृष्ण साइकिल से जा रहे थे. रास्ते में एक मेटाडोर से टक्कर लग गयी. उन्हें गंभीर हालत में देगंगा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें दूसरे अस्पताल में ले जाया गया. सोमवार तड़के उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है