12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सागर दत्त मेडिकल कॉलेज के 11 निलंबित डॉक्टरों को कॉलेज में प्रवेश करने की मिली अनुमति

जज के मुताबिक, थाने में दर्ज दोनों मामलों की जांच बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर की निगरानी में जारी रहेगी.

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने सोमवार को सागर दत्त मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 11 निलंबित डॉक्टरों को कॉलेज में प्रवेश की अनुमति दे दी. साथ ही जस्टिस जय सेनगुप्ता ने उन्हें कक्षाओं में शामिल होने की भी इजाजत दे दी. साथ ही न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने इन 11 डॉक्टरों से कॉलेज को यह मुचलका देने को कहा है कि वे भविष्य में कॉलेज में किसी भी प्रकार का अव्यवस्थित व्यवहार नहीं करेंगे, ना ही ऐसा कोई काम करेंगे, जिससे कॉलेज की संपत्ति या किसी को शारीरिक नुकसान हो. जज के मुताबिक, थाने में दर्ज दोनों मामलों की जांच बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर की निगरानी में जारी रहेगी. गौरतलब है कि कॉलेज अधिकारियों ने इन 11 डॉक्टरों को थ्रेट कल्चर के आरोप में सितंबर महीने में निलंबित कर दिया था. इस फैसले के खिलाफ 11 निलंबित डॉक्टरों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जज के मुताबिक, रैगिंग बेहद गंभीर आरोप है. इस पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए. सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने निलंबित जूनियर डॉक्टरों को राहत प्रदान कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें