14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसकेएम के ऑन्कोपैथोलॉजी लैब को मिली एनएबीएल की मान्यता

यह मान्यता पिछले दो वर्षों से टीएमसी मुंबई के नेशनल कैंसर ग्रिड द्वारा बाहरी गुणवत्ता जांच के बाद मिली है.

कोलकाता. एसएसकेएम में कैंसर केयर हब (सीसीएच) का निर्माण कार्य जारी है, पर इसके निर्माण से पहले हब से जुड़ी ऑन्कोपैथोलॉजी लैब को एनएबीएल की मान्यता मिली है. सीएम ममता बनर्जी ने जून 2021 में टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) मुंबई के साथ सीसीएच की स्थापना के लिए गठजोड़ की घोषणा की थी. इस संबंध में पीजी के निदेशक प्रो. मणिमय बनर्जी ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग और टीएमसी मुंबई के विशेषज्ञों की एक संचालन समिति बनायी गयी थी और उसी साल अगस्त में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये थे. सीसीएच पहले से ही काम कर रहा है, लेकिन केवल आंशिक रूप से. सीसीएच के लिए एक गुणवत्तापूर्ण निदान केंद्र की आवश्यकता है, और अब हमारे पास एनएबीएल से मान्यता प्रमाण पत्र है, जो सीसीएच की दिशा में एक और कदम है. यह मान्यता पिछले दो वर्षों से टीएमसी मुंबई के नेशनल कैंसर ग्रिड द्वारा बाहरी गुणवत्ता जांच के बाद मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें