23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरमास शुरू होने से पहले सस्ता हो गया सोना, 350 रुपये टूटी चांदी

Gold Rate: भू-राजनीतिक उथल-पुथल के कारण सुरक्षित निवेश की मांग फिर से बढ़ने से एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में उछाल आया. विद्रोहियों ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर दिया.

Gold Rate: देश में खरमास शुरू होने से पहले सोना चांदी की कीमतों में गिरावट आ गई है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 9 दिसंबर 2024 को सोने की कीमत 190 रुपये की गिरावट के साथ 78,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इससे पहले शुक्रवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. हालांकि, चांदी की कीमत 350 रुपये की तेजी के साथ 93,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले शुक्रवार के कारोबारी सत्र में चांदी 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 190 रुपये की गिरावट के साथ 78,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. शुक्रवार को यह 78,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

भू-राजनीतिक उथल-पुथल की वजह से सोने में निवेश बढ़ा

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी शोध विश्लेषक उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा कि भू-राजनीतिक उथल-पुथल के कारण सुरक्षित निवेश की मांग फिर से बढ़ने से एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में उछाल आया. विद्रोहियों ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर दिया. सीरियाई क्षेत्र में इजरायल की भागीदारी और तुर्की समर्थित विद्रोही गतिविधि की रिपोर्ट के कारण तनाव बढ़ गया. उन्होंने कहा कि इस बीच, दक्षिण कोरिया में नेतृत्व संकट ने वैश्विक अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है.

इसे भी पढ़ें: Tirhut MLC Election: तिरहुत स्नातक सीट से निर्दलीय की जीत तय, जदयू-राजद से आगे जन सुराज

यूरोपीय बाजार में सोने की कीमत में तेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को यूरोपीय कारोबारी सत्र में सोने की कीमत में तेजी आई, क्योंकि चीन की ओर से एक बड़ी घोषणा की उम्मीद से धारणा को बल मिला. इससे समग्र मांग के लिए दृष्टिकोण में सुधार होगा. चीन के पोलित ब्यूरो ने कहा कि वह अगले साल अधिक सक्रिय राजकोषीय नीति और मामूली उदार मौद्रिक नीति लागू करेगा. वह सभी मोर्चों पर खपत को बढ़ावा देगा और घरेलू मांग का विस्तार करेगा.

इसे भी पढ़ें: गाड़ी की टंकी अभी करा लें खाली, पेट्रोल डीजल की जारी हो गई नई कीमत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें